मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो "किरायेदार" है ,स्टेट्स के कुछ घंटों बाद महाकाल के दरबार में श्रद्धालु को अटैक,मौत
उज्जैन।उज्जैन में सोमवार तड़के महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालु को हार्ट अटैक आ गया। श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही बेहोश होकर गिरा।जिसे अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।श्रद्धालु ने मौत से कुछ घंटे पहले ही अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लिखा था 'मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं।'
उज्जैन की पार्श्वनाथ सिटी के निवासी सौरभ राज सोनी फ्रीगंज क्षेत्र में विनायक कैफे के नाम से चाय की दुकान संचालित करते थे।सौरभ हर सोमवार को महाकाल मंदिर की भस्म आरती में नियमित रूप से शामिल होते थे। रविवार रात भी वे आरती के लिए मंदिर पहुंचे थे। करीब डेढ़ बजे वे मंदिर के गेट नंबर एक के पास अचानक गिर पड़े।वहा मौजूद लोगों ओर स्टाफ ने सौरभ को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया ।महाकाल भक्त सौरभ ने मौत से कुछ घंटे पहले ही अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लिखा था 'मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं।'