सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दरबार में...

उज्जैन।एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के बाद रविवार की शाम उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए।संध्या आरती में भी शामिल हुए। 

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी के साथ गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए। संध्या आरती के बाद नंदी हॉल में बैठकर पुजारियों द्वारा किए गए मंत्रोच्चार को सुना।सूर्यकुमार ने अपनी पत्नी के साथ नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने उनका सम्मान किया।

इससे पहले 22 जनवरी 2023 में भी उज्जैन आए थे कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लेकर सूर्यकुमार यादव , कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के साथ महाकाल के दर्शन करने आए थे।