अब राजधानी की सड़क धंसी

भोपाल।राजधानी भोपाल की एक सड़क का करीब 100 मीटर का हिस्सा धंस गया। इसके बाद सड़क का एक तरफ का रास्ता बंद करा दिया गया है।इस घटना की जांच के लिए जांच दल का गठित किया है।बता दे कि एमपीआरडीसी की यह सड़क इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला, सागर को जोड़ती है।

 सोमवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाला ब्रिज के पास का हिस्सा वाली सड़क धंस गया है।इसका एक वीडियो भी सामने आया है।घटना के वक्त वहां से कोई आवा जाही नहीं हो रही थी।जिसके चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।सूचना के बाद मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से इस इलाके में बेरिकेडिंग कर दी। अब सड़क धंसने के कारणों की जांच के साथ ही मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है।इस सड़क धंसने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया है।

जांच दल गठित 

 एमपीआरडीसी ने इस घटना की जांच के लिए जांच दल गठित किया है। जिसमें मुख्य अभियंता बीएस मीणा, जीएम मनोज गुप्ता और जीएम आरएस चंदेल शामिल हैं। यह दल आर-ई वॉल के धंसने के कारणों की तकनीकी जांच कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट शासन को देगा। इसके आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।