Posts

डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 51 लाख रुपये की ठगी में लिप्त चार और आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Image
ग्वालियर।क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग  ने डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 51 लाख रुपये की ठगी करने वाले अपराध में लिप्त चार और आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया।    विगत माह आवेदिका आशा भटनागर ने एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था कि उनके पास किसी व्यक्ति द्वारा फोन करके स्वंय को मुंबई पुलिस, सीबीआई एवं ईडी से बात कर रहे है आपके डाँक्यूमेन्ट पर सिम इश्यू हुई है जिसे इंलीगल एक्टिविटीज की जा रही है व आपके दस्तावेजों पर एक बैक एकाउन्ट भी है जिस पर मनी लान्ड्रिंग का केश दर्ज है। आपका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है कुछ ही समय में पुलिस आपको गिरफ्तार कर लेगी आपको 51 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपाँजिट करना होगा और इसकी जाँच की जायेगी यदि आप जाँच में सही पायी जाती है तो यह राशि आपको वापस कर दी जायेगी। व आपको स्काईप आईडी पर वीडियो कॉल पर घर पर ही रहना होगा आप किसी का कॉल ना तो रिसीव करेगी ना कॉल करेगी। सायबर ठगो द्वारा फरियादिया को बातों में लेकर 51 लाख रुपये विभिन्न बैक अकाउन्ट में ट्रासफर करा लिये गये थे। उक्त शिकायत पर से क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त सायबर क्राइम में लिप्त मुख्य आर

कान फिल्म महोत्‍सव में आकर्षण का केंद्र बना भारत पर्व का जश्न

Image
दिल्ली।सिनेमा के सबसे भव्य उत्सव 77वें कान फिल्म महोत्‍सव का दो दिन पहले शुभारंभ हुआ। कॉन्‍टेंट और ग्लैमर के संगम से युक्‍त यह दस दिवसीय रंगारंग उत्सव है। सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने फ्रेंच रिवेरा में मनाए जा रहे कान फिल्म महोत्सव में पहली बार भारत पर्व की मेजबानी की, जो भारतीय सिनेमा के साथ-साथ भारत की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन और हस्तशिल्प का जश्न मनाने वाली एक संध्‍या थी। एनएफडीसी द्वारा फिक्की के सहयोग से भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम शानदार रूप से सफल रहा। कान प्रतिनिधि इस संध्‍या की असाधारण प्रस्‍तुतियों और फ्यूजन व्यंजनों की आनंददायक श्रृंखला में पूरी तरह से डूब गए। इस अवसर पर इफ्फी के 55वें संस्करण के पोस्टर और गोवा में 55वें इफ्फी के मौके पर आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) ग्लोबल एंटरटेनमेंट एंड मीडिया समिट के उद्घाटन संस्करण के सेव द डेट पोस्टर का अनावरण श्री जाजू ने फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज, रिची मेहता, गायक शान, अभिनेता राजपाल यादव, फिल्मकार बॉबी बेदी आदि के साथ किया। भारतीय आतिथ्य की

आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

Image
दिल्ली।भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के 13 मई के दो प्रेस नोटों की निरंतरता में चल रहे आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए  69.16 प्रतिशत  मतदान दर्ज किया गया है। चौथे चरण के लिए जेंडर अनुसार मतदान के लिए आए मतदाता के आंकड़े नीचे दिए गए हैं: चरण पुरुष मतदान महिला मतदान थर्ड जेंडर मतदान समग्र मतदान चरण 4 69.58 प्रतिशत 68.73 प्रतिशत 34.23 प्रतिशत 69.16 प्रतिशत   2. चाथे चरण के लिए राज्यवार और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार मतदान डेटा क्रमशः  तालिका  1  और  2  में दिया गया है।  किसी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए उम्मीदवारों को उनके मतदान एजेंटों के माध्यम से फॉर्म 17सी की प्रति भी दी जाती है। फॉर्म 17 सी का वास्तविक डेटा मान्य होगा जो पहले ही उम्मीदवारों के साथ साझा किया गया है। अंतिम मतदान केवल डाक मतपत्रों की गिनती और कुल मतों की गिनती में इसके जुड़ने के बाद ही उपलब्ध होगा। डाक मतपत्रों में सेवा मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85+, दिव्‍यांगजन, आवश्यक सेवाओं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं। वैधा

निगमायुक्त श्री सिंह ने किया पेयजल व्यवस्था और नवीन सड़क का निरीक्षण

Image
ग्वालियर। शहर में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से हो इसके लिए नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहर में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। निगमायुक्त श्री सिंह ने साकेत नगर, मल्लगढ़ा चौराहा आदि क्षेत्रों में पेयजल लाइन का निरीक्षण किया। साथ ही सिटी सेंटर पर बनी नवीन सड़क का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सिटी सेंटर पर बनी नवीन सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आरोग्यधाम के पास लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके बाद निगमायुक्त ने गांधी पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आमजनों से संवाद कर उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की जानकारी दी। साथ ही पार्क में बने नाडिफ टांका को देखा और उसमें जैविक खाद को सुचारू रूप से तैयार करने के निर्देश पार्क अधिकारी श्री मुकेश बंसल को दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने साकेत नगर में डाली गई नवीन पानी की लाइन का निरीक्षण किया

ब्लॉकचेन और उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके स्वायत्त वाहनों में सहयोगात्मक अनुकूलन पर कार्यशाला

Image
ग्वालियर।अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में ब्लॉकचेन और उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके स्वायत्त वाहनों में सहयोगात्मक अनुकूलन नामक दो दिवसीय कार्यशाला आज 17 मई से शुरू हुई।    कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक प्रो. श्री निवास सिंह ने किया। कार्यशाला के समन्वयक प्रो. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. अमरेंद्र सिंह यादव एवं डॉ. दीपक कुमार देवांगन, प्रो. कर्म वीर आर्य (प्रमुख कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग), प्रो. अनुराग श्रीवास्तव (सलाहकार, टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर), डॉ. राहुल काला और अन्य संकाय सदस्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। कार्यशाला प्रतिभागियों को एक स्मार्ट और सुरक्षित परिवहन प्रणाली प्रदान करके भारत को एक विकसित भारत बनाने में सक्रिय योगदान देने के लिए कई नए विचार और उत्साह लाने में मदद करेगी।